एनआईआईटी में 25 फरवरी से होगा नेशनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नगर में 25 फरवरी से एनआईआई टी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक नेशनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। जिसमें देश की 8 टीमें भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर एक होटल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं ने बताया कि यह टूर्नामेंट नजीबाबाद के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। शहर के लोग इस टूर्नामेंट को बड़ी उत्सुकता से देखेंगे ।इसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी जैसे आईपीएल के कामरान, शिवा, इकबाल अहमद, परवेज़ रसूल, अब्दुल समद एवं शिवम त्यागी और दीपक आदि अनेकों देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि पूजा अस्पताल कि डॉ राखी अग्रवाल और डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट बड़ी उच्च कोटि का साबित होगा और नजीबाबाद में खेल भावनाओं को उभरने का अवसर मिलेगा, नए खिलाड़ी नजीबाबाद से भी निकलेंगे और लोगों में खेल की भावना जागेगी इस मीटिंग में कपिल अग्रवाल सर्राफ, हर्षित अग्रवाल ,नसीम आलम, एनआईआई टी के नवेद आलम ,नसीम आलम आदि कई लोग इस प्रेस वार्ता में शामिल रहे। इसमें खिलाड़ियों को विनर के रूप में ₹200000 और दूसरे विजेता के रूप में ₹100000 की धनराशि उपहार स्वरूप दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...