
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। कुछ कर गुजरने का जुनून और जुनून के लिए सच्ची लगन सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर देती है। गांव किशनपुर (निकट चंदक) के मूल निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रीतम सिंह की पुत्री अवंतिका ने करनाल जिला न्यायालय में सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण कर अपने जिले को गौरवान्वित किया है।
नजीबाबाद के कोतवाली रोड़ निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि मेरी भांजी अवंतिका की शिक्षा दीक्षा मोहाली, चंडीगढ़ में हुई और उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस, चंडीगढ़ से 2021 में वाणिज्य एवं विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है। अवंतिका बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी और हमेशा अपनी कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करती रही। अपनी इसी प्रतिभा के दम पर वह प्रथम प्रयास में ही एचजेएस की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर बहुत ही कम आयु में इस पद को सुशोभित करेंगी।
उल्लेखनीय है कि देवेन्द्र सिंह पिछले करीब 30 वर्ष से मोहाली, पंजाब में रह रहे है और मोहाली में स्थापित उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे है।















