
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। बिजनौरजिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कांवड़ रक्षा दल के सदस्यों का आह्वान किया कि आगामी दिनों में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को पूर्ण रूप से शांति पूर्वक, सकुशल, सुविधाजनक और सम्मानपूर्वक संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आपको धार्मिक लोगों की सेवा का अवसर प्रदान हुआ है। इसलिए आपका कर्तव्य है कि पूरे मनोयोग और सेवा भाव के साथ कांवड़ यात्रियों की राह में आने वाली सभी परेशानियों और समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा के संबंध में आने वाली सभी समस्याओं के निराकरण के लिए उनको जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा तहसील नजीबाबाद स्थित मोटा महादेव मंदिर पर आयोजित नवगठित कांवड़ रक्षा दल के सदस्यों को परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सेवाभाव मानव जाति का सर्वश्रेष्ठ गुण है तथा सेवा भाव से ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने सभी कांवड़ रक्षा दल के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में उनकी हर संभव सहायता करेगा, आप अपना कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करें ताकि अन्य अवसरों पर भी आपकी सेवाएं प्राप्त की जा सकें।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि आप भी पुलिस की तरह आम नागरिक हैं, अंतर केवल इतना है कि आप बिना वर्दी के पुलिस के सहयोगी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कांवड़ रक्षा दल के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी के कार्य क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर दिया गया है, जहां उन्हें अंजाम ड्यूटी देनी है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी दल के सदस्य कावड़ यात्रा को सकुशल और सुविधा जनक बनाने में कुशलतापूर्वक अपनी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन,उप जिलाधिकारी नजीबाबाद, सीओ नजीबाबाद सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।















