एसएसपी ने परेड सहित पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

प्रशिक्षुओं को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी दी गई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर किया मुआयना

भास्कर समाचार सेवा इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की परेड की सलामी ली सुर परेड, डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण किया व पुलिस लाइन का मुआयना कर संबंधित को निर्देश दिए।
शुक्रवार की परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली, सलामी ग्रहण करने के उपरांत एसएसपी ने पुलिस बल को दौड़ कराई एवं टोली बार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षुओं को परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी देते हुए शस्त्र अभ्यास कराया, तत्पश्चात यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने,उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया। इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह, जीडी कार्यालय, डायल- 112 कार्यालय, शस्त्रागार ,गणना कार्यालय,बैरक एवं पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...