महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कोतवाली में हुई बैठक

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। आगामी महाशिवरात्रि पर्व व अन्य त्यौहारों को लेकर एसडीएम अंजली गंगवार एवं क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कोतवाली में गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ एक बैठक आहूत की।
शुक्रवार को ग्राम प्रधानों, गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ हुई आहूत बैठक में त्यौहारों के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी कर सभी से फीडबैक लिया गया तथा त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। एसडीएम और सीओ ने संयुक्त रूप से कहा कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि में मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा होने दें। वहीं बैठक में मौजूद धर्मगुरूओं तथा लोगों ने आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहारों को मनाने का आश्वासन दिया। लोगों को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें, जिससे कोई बड़ा विवाद पैदा न हो सके। साथ ही लोगों को बताया गया कि त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें। किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे जिससे अमन-ओ-चैन में खलबली हो। कहा कि पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है, इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करें। मीटिंग में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ त्यौहारों को मनाने हेतु अपील की गई। इस दौरान क्षेत्रीय प्रधान एवं सभ्रांत लोगो के साथ धर्मगुरू मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...