एडल्ट मॉडलिंग करने वाली महिला के बच्चे को स्कूल से निकाला, अब हक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही महिलाए

वाशिंगटन (ईएमएस)। एक महिला की एडल्ट मॉडलिंग का पता चलते ही स्कूल वालों ने उसके 7 साल के बेटे को स्कूल से बेदखल कर दिया। जिसपर एक मां का गुस्सा ऐसा भड़का कि वो न्याय मांगने अदालत पहुंच गई। सारा ब्लेक चीक ने एक और मॉडल विक्टोरिया के साथ मिलकर बच्चे के हक की लड़ाई लड़ रही हैं।

सारा ब्लेक चीक एक एडल्ट मॉडल हैं जो ओनली फैंस साइट के लिए मॉडलिंग करती हैं और अपनी बोल्ड और बेबाक तस्वीरें साझा कर मोटी रकम कमाती हैं। लेकिन अचानक एडल्ट वेबसाइट की उनकी डर्टी पिक्चर्स पर स्कूल प्रबंधन की नजर पड़ गई, फिर क्या था स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत उनके 7 साल के बच्चे का नाम काटकर उसे स्कूल से बेदखल कर दिया। मां सारा का आरोप है कि इस बारे में जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने मना कर दिया।

यहां तक कि प्रिंसिपल ने भी बिना पैरेंट्स से बात किए बच्चे को बेदखल कर दिया जब उन्होंने ने बात करना चाहा तो मना कर दिया। उसके पहले बिना सूचना बच्चे की फुटबाल प्रैक्टिस में जाने से उन्हें रोक दिया गया और सरेआम बेइज़्जती की। फिलहाल उन्होंने बेटे को पब्लिक स्कूल में दाखिला दिलवाकर होम ट्यूशन शुरू की है। ताकी उसकी पढ़ाई प्रभावित न हो।कुछ समय पहले विक्टोरिया नाम की होटल के बेटे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जिसके बाद उन्होंने बेटे के साथ हुए अन्याय के खिलाफ़ कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बनाया और स्कूल के खिलाफ़ केस दायर कर दिया। इस बारे में जब सारा को पता चला तो वो भी विक्टोरिया के साथ हो गई और उनका पूरा समर्थन किया। अब दोनों मिलकर स्कूल के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रही है इसके लिए उन्होंने एक वकील भी किया है।

सारा चार बच्चों की माँ हैं और अपने पति के साथ अमेरिका के फ़्लोरिडा में रहती है स्कूल के बेटी को लेकर लिए गए निर्णय को उन्होंने शर्मनाक कहा। सारा का कहना है कि जब बड़े और फेमस सेलिब्रिटीज़ अपनी बोल्ड सीन तो लोग महंगे टिकट लेकर उन्हें देखने जाते और उनकी जमकर तारीफ करते हैं फिर उन्हें अवार्ड्स मिलते हैं लेकिन यही काम वो कर रही हैं तो लोगो को शर्म आ रही है। इससे समाज के लोगों की दोहरी मानसिकता का पता चलता है।उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

खबरें और भी हैं...