प्रतापगढ़ : स्कूल के गेट पर गिरा विद्युत पोल, टला हादसा

लालगंज, प्रतापगढ़। गुरुवार की रात अचानक विद्युत पोल एसएमएस स्कूल के गेट पर गिर गया, जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया। सुबह जब मामले की जानकारी विद्यालय परिवार को हुई तो एहतियातन छात्र-छात्राओं को स्कूल न आने की सूचना दे दी गई।वही जानकारी के बावजूद दोपहर तक बिजली विभाग ने खंभे को नही हटावाया था। स्थानीय क्षेत्र के जैनपुर स्थिति लालगंज-जलेसरगंज हाइवे के किनारे शीतलमऊ मांटेसरी स्कूल का मुख्य द्वार लगा है। उस पर बीती रात विद्युत पोल अचानक गिर गया।सुबह जब विद्यालय प्रशासन को मामले की जानकारी हुई तो एहतियातन सभी बच्चो को स्कूल आने के लिए मना कर दिया गया।

रात में हुई घटना अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा

स्कूल गेट से टिका खंभा कब गिर जाए इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। इसी रास्ते से छात्रों के साथ ही गांव के लोग भी आते-जाते है,यही नहीं लालगंज से जलेसरगंज जाने वाले लोगो को भी सावधानी करनी पड़ रही है।जब तक बिजली विभाग पोल को सही नही कराता है तब तक कोई भी इस रास्ते पर चलकर जोखिम नहीं उठाना चाहता है। गनीमत रही की रात का मामला था नही तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर स्थिति लालगंज कस्बे में हुई 3 नवंबर की घटना को ताजा कर देती।घटना पर घटनाएं हो रही है फिर भी विभाग जर्जर पोल हो या फिर तार को नहीं बदल रहा है।विभग की इस लापरवाही से कही बड़ी घटना न हो जाए।इस संबंध में एसडीओ आशुतोष कुमार ने बताया की जानकारी मिली है व्यवस्था में लगे है,जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट