सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन कराने जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त कुल 05 अपराधियों डेविड अस्थाना उर्फ सोनू प्रभाकर पुत्र बृजचन्द्र अस्थाना उर्फ मुरली उर्फ बृजनाथ अस्थाना नि0 ए 6/12 शुलभ आवास सरगम अपार्टमेंट के पीछे जानकीपुरम लखनऊ व केएच नम्बर 444 सीता बिहार कालोनी मडिंगाव लखनऊ स्थायी पता ग्राम ताखापुरवा पोस्ट शाहगंज जनपद जौनपुर हालपता ग्राम शाहबाजपुर थाना सदरपुर सीतापुर, देशराज पुत्र नरायन निवासी तुरनी मजरा अंगेठुआ थाना सदरपुर सीतापुर, सुनील कुमार पुत्र सुंदर निवासी बिचपरी मजरा पुरैना थाना बिसंवा जनपद सीतापुर, बिहारी पुत्र रामऔतार नि0 शाहबाजपुर मजरा अंगेठुआ थाना सदरपुर जनपद सीतापुर तथा रामनरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी शाहबाजपुर मजरा अंगेठुआ थाना सदरपुर जनपद सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी ट्रस्ट बनाकर धर्म परिवर्तन कराने जैसे अपराध में संलिप्त हैं अपराधी
अभियुक्तगण शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपदीय स्तर पर धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी ट्रस्ट बनाकर धर्म परिवर्तन कराने जैसे अपराध के संबंध में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना सदरपुर पर मु0अ0सं0 67/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। सभी अभियुक्त उपरोक्त वर्तमान में जिला कारागार में निरुद्ध है। अपराधियों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।