पयागपुर/बहराइच। विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत रंकिनपुरवा दाखिला हसुआ पारा के मुख्य मार्ग पर वर्षों से भरा गंदा पानी का निकास न कराए जाने पर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना दिवस में पहुंच कर दिया प्रार्थना पत्र और थाने के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया l गांव के राजू, मोहम्मद उमर ,जाबिदा बानो, हजारा बेगम, जाहिदा निशा, ने बताया मोहम्मद अंसार वाफाता, बेगम, अमीना बेगम, सोनी ,आशियाना , मोहम्मद पीर, गोवरे सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष थाना दिवस पयागपुर पहुंचकर पानी निकास की व्यवस्था कराए जाने की मांग करते हुए गेट पर प्रदर्शन किया |
पानी का निकास न कराए जाने पर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थाना दिवस में पहुंच कर दिया प्रार्थना पत्र
ग्रामीणों का आरोप है कि घुटने भर पानी भरा रहने के कारण विद्यालय के बच्चे भी गंदे पानी से होकर विद्यालय पहुंचते हैं,साथ राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है; जिससे मुख्य मार्ग पर भरे पानी से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं l इस बाबत में ग्राम पंचायत सचिव जेपी सिंह सी बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्षों से भरे पानी के निकास की समस्या का समाधान कराया जाएगा l