
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन थाना परिसर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायते दर्ज कराई।
शनिवार को थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रविरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें फरियादियों ने अपनी शिकायते दर्ज कराई। इस दौरान एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। वही भाजपा के पदाधिकारी रूपेश शुक्ला एवं रामतीर्थ चक ने डीएम-एसएसपी से शिकायत की कि स्टेशन रोड पर जाम लगा रहता है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। वहीं नगर के होटल एवं रेस्टोरेन्ट मंे देह व्यापार चल रहा है। इसको लेकर कार्रवाई करने की मांग की। बाकी शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अलावा सम्बन्तिध विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।















