बहराइच : तेंदुए के हमले में घायल बालक की इलाज के दौरान हुई मौत

बिछिया/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम सभा रमपुरवा के गांव हरैय्या में शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे घर के बाहर खेल रहे एक पांच वर्षीय बालक शिवम पुत्र राकेश कुमार पर गन्ने के खेत से निकलकर आये तेंदुए ने हमला कर दिया था। घायल अवस्था मे परिजनों ने आनन फानन पीएचसी सुजौली ले गए जहां पर सीएचसी मोतीपुर रेफर कर दिया गया है। वहां पर भी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों की टीम ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां पर 8 घंटे इलाज के दौरान आज सुबह 7 बजे के करीब बालक की मौत हो गयी है। बालक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वन विभाग की ओर से 10 हजार की दी गई सहायता

निशानागाड़ा रेंजर ताराशंकर यादव ने बताया कि तेंदुए के हमले में घायल बालक इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। आर्थिक सहायता के रूप मे परिजनों को दस हजार रुपए दिया जा रहा है उसके बाद मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।

परिवार में दो भाई थे

बालक की माँ ने बताया कि उसके दो बेटे शिवम और छोटू थे जिसमें तेंदुए के हमले में शिवम की मौत हुई है। वहीं मृतक का पिता बाहर मजदूरी कर अपने परिवार चलाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट