घुंघचाई-पीलीभीत। टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। हादसे के दौरान भगदड़ मच गई और धार्मिक स्थल पर मौजूद एक गोताखोर ने साहस का परिचय देते हुए गाड़ी के अंदर मौजूद चालक को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है और समाचार लिखे जाने तक नहर के अंदर से गाड़ी को निकालने का रेस्क्यू जारी है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र की मटैहना कॉलोनी में सिद्ध बाबा मंदिर पर चल रहे भंडारे में शामिल होने जा रही कार का पहिया फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर के गहरे पानी में चली गई। करीब 100 मीटर पर चल रहे भंडारे में कार डूबने के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कार्यक्रम में शामिल गोताखोर प्रदीप पुत्र राजू निवासी डूंडा ने बिना कपड़े निकाले ही गहरे पानी में छलांग लगा दी।
धार्मिक स्थल पर मौजूद गोताखोर में बमुश्किल चालक को बचाया
इसके बाद प्रदीप ने साहस का परिचय देते हुए गाड़ी के अंदर मौजूद चालक जगरूप सिंह को सुरक्षित निकाल लिया। मामले की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने नगद पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की, रविवार को सिद्ध बाबा के मंदिर पर कुलवंत सिंह और मलकीत सिंह निवासी डूंडा की ओर से भंडारा चल रहा था।
कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे जगरूप सिंह की गाड़ी का टायर फटने से हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान सिद्ध बाबा मंदिर पर पहले से मौजूद गोताखोर प्रदीप पुत्र राजू ने हादसे को साहस से मात दे दी और गाड़ी चालक को सुरक्षित निकाल लिया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन से गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।