दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। भले ही काेरोना संकट के बीच पिछले दो सालों में मोहब्बत के महापर्व वेलेंटाइन डे का उत्साह फीका रहा हो, लेकिन अब संकट से उबरने के बाद प्रेमी जोड़े इस त्योहार को मनाने के लिए आतुर दिख रहे हैं। हालांकि पढ़ाई करने वाले युवा जोड़े बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त जरूर हैं, इसके साथ साथ मोहब्बत के दीवाने इस पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्यार के पर्व को खास बनाने के लिए लेकर बाजारों में तैयारियां चल रही हैं। युवाओं की पसंद का ख्याल रखते हुए गिफ्ट कार्नरों में आकर्षक उपहारों को करीने से सजाया गया है। वहीं युवा भी अपने साथी की पसंद को देखकर उपहारों की खरीदारी करने में जुटे हैं।
रोज-डे से शुरू वेलेंटाइन वीक के बीच गिफ्ट सेंटरों में उमड़ रही प्रेमी जोड़ों की भीड़
मंगलवार 14 फरवरी को युवाओं बीच पूरे उत्साह के साथ प्यार का महापर्व वेलेंटाइन-डे मनाया जाएगा। हालांकि इस बार भी मोहब्बत के महापर्व को बोर्ड परीक्षाओं से खासी टक्कर मिलती दिख रही है। ऐसे में युवा शक्ति के सामने वेलेंटाइन डे के बीच परीक्षाओं से पहले पढ़ाई का भी दबाव बना हुआ है। लेकिन बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजस्ट देने के साथ ही यूथ अपने प्यार को पाने से भी वंचित नहीं रहना चाहते। ऐसे में इस दिन का बेसब्री से इंतजार करने वालों युवाओं के उत्साह में थोड़ी कमी जरूर दिख रही है।
जबकि अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके प्रेमी जोड़े बेलेंटाइन-डे की तैयारियों में जोर शोर के साथ जुट गए हैं। वेलेंटाइन डे को लेकर शहर के बाजारों में युवक, युवतियों की खासी भीड़ उमड़ने लगी है। कहते हैं कि अपने प्रियतम को खुश करने और मनाने का सबसे आसान तरीका है तोहफा। प्रेमी पंडितो का मानना है कि रंग बिरंगे कागजों में लिपटे तोहफे हर किसी के मन को उत्साह और खुशी से भर देते है और यही तोहफा जब अपने किसी सबसे खास को देना हो तो इन उपहारों का महत्व भी बढ़ जाता है।
परीक्षा दबाव के बीच सज कर तैयार हुआ “मोहब्बत का बाजार’, सजने लगी उपहारों की दुकाने
शहर के विभिन्न गिफ्ट कार्नरों में इन दिनों प्यार का इजहार और अपने प्रेमी को खुश करने के लिए युवाओं की पसंद के अनुसार उपहार सज गए हैं। बाजारों में प्रेमी जोड़ों को उपहारों की खरीददारी करते हुए देखा जा सकता है। शहर में गिफ्ट कार्नर संचालक संदीप पुरवार का कहना है कि वैलेंटाइन-डे को लेकर उन्होंने युवाओं की पसंद का विशेष ख्याल रखा है और आकर्षक उपहारों से दुकान को सजाया है। बताया है कि उपहारों की खरीददारी में युवाओं की पहली पसंद टेडी बियर, फोटो फ्रेम और रंग बिरंगे फूलों से सजे कार्ड हैं।
वहीं युवतियों को आकर्षक पैकिंग में सजी चॉकलेट भी खूब लुभा रहीं हैं। युवतियों को आकर्षित करने के लिए बाजार में चॉकलेट बुके भी सजाए गए हैं। अधिक धन खर्च करने वाले प्रेमी जोड़े साथी के लिए ज्वैलरी खरीदने में भी जुटे हैं। ज्वैलर्स अविजित गोयल और इंद्रेश जड़िया कहते हैं कि उन्होंने वेलेंटाइन-डे को दखते हुए कई हल्के और आकर्षक आभूषण तैयार कराए हैं। स्टाइलिश आभूषणों को युवाओं में खासी तरजीह मिल रही है। युवा अपने प्रेमी को खुश करने के लिए प्यार के इस पर्व का पूरे जोश के साथ स्वागत करने को आतुर दिख रहे हैं।
रोज-डे से शुरू वेलेंटाइन वीक का आज होगा समापन
वैसे तो फरवरी का पूरा माह ही प्यार भरा होता है। इसी माह में बसंत का पर्व भी मनाया जाता है। बसंत में प्रकृति प्रेमियों का मन प्रफुल्लित होता है। वहीं वेलेंटाइन-डे का पर्व पूरे सप्ताह मनाया जाता है। हालांकि 7 फरवरी से शुरू होने वाले वेलेंटाइन वीक में रोज-डे, प्रपोज-डे, चाकलेेट-डे के बाद बुधवार को युवाओं ने टेडी-डे के बहाने साथी को टेडी बियर आदि देकर अपने प्यार को गहरा किया। प्रेमी जोड़ों ने जहां 11 फरवरी को प्रामिस-डे के रूप में सच्चे प्यार का प्रामिस कर जीवन भर साथ निभाने का वादा किया तो 12 फरवरी को हग-डे के रूप में प्रेमी का आलिंगन कर प्यार को परवान चढ़ाया। जबकि 13 फरवरी को किस-डे के रूप में प्रेमी को अपना बना लिया। प्रेमी जोड़े अब 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर अपनी मोहब्बत का ऐलान करेंगे।