ठेली पटरी लगाकर रास्ते को किया गया था लोगों द्वारा अवरोध
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का कड़ा पहरा नजर आया । जहां पुलिस की टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से हाईवे को ठेली पटरी लगाकर अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए वहां से उन्हें हटाने का कार्य किया गया है । एसीपी निमिष पाटिल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कुछ लोगों द्वारा ठेली पटरी लगाकर रास्ते को अवरुद्ध करने का कार्य किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस बल पहुंची और अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें वहां से हटाने का कार्य किया गया है और रास्ते को किलियर भी कराया गया है। अवैध अतिक्रमण करने वालों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से अतिक्रमण करता हुआ कोई भी शख्स पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।