दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद बंदी की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल कहलाने वाली डासना की जिला जेल में दहेज हत्या में बंद बंदी की हालत बिगड़ने पर गाजियाबाद के सयुंक्त हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जेल प्रशासन द्वारा मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 सितंबर 2022 को लोनी पुलिस द्वारा दहेज हत्या के मामले में 25 वर्षीय सोनू उर्फ असद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी लोनी को जेल भेजा गया था। असद को बीमारी थी और जेल हॉस्पिटल में करीब 5 माह से जिला जेल के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। कमजोरी होने के चलते लगातार जेल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा था। और ब्लड की कमी और अन्य बीमारी भी बंदी को थी। जिसका इलाज बीच-बीच में गाजियाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में भी कराया जा रहा था। इसी बीच रविवार की रात करीब 8:30 बजे बंदी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। और उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच चिकित्सालय में मौजूद बंदी रक्षकों द्वारा सूचना दी गई थी कि सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे बंदी का इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस की टीम द्वारा जिला प्रशासन की देखरेख में मृतक का पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसकी सूचना मृतक बंदी के परिजनों को भी दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें