दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां निवासी मेहंदी हसन उवैश अहमद का खेत गांव पजावा में है जिसमें गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। खेत के पड़ोसी असलम व सलीम हलीम निवासी शेरपुर कलां ने मेहंदी हसन के खेत में खड़ी फसल जोत दी। वहीं मेहंदी हसन ने बताया है कि खेत के पड़ोसी असलम का खेत कम होने के कारण उसने मेरे खेत में मेंड डालना चाहता है। जिसके चलते खड़ी फसल को जोत दिया है।
वहीं पर असलम ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई भी कार्यवाही ना होने के कारण असलम दर-दर भटक रहा है। जिसके चलते उसने रुद्रपुर चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जहां भूमि की पैमाइश की जानी है।