कानपुर। शहर के कल्याणपुर क्षेत्र में एसएससी की परीक्षा देने आई छात्रा को ऑटो चालक ने चाकू लगाकर कानपुर यूनिवर्सिटी के पास लूट लिया। विरोध करने पर पीटा और ऑटो से धक्का देकर भाग निकला। छात्रा की तहरीर पर कल्याणपुर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस लूट करने वाले ऑटो चालक की तलाश में जुटी है। ककवन थाना क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव में रहने वाली छात्रा माया ने बताया कि सोमवार को रावतपुर स्थित सेंटर में एसएससी की परीक्षा थी। इसके लिए वह अपने घर से रविवार शाम को ही कल्याणपुर गुरुदेव पैलेस मेट्रो स्टेशन के पास उतर गई और मोबाइल में गूगल की मदद से होटल सर्च कर रही थी।
इसी दौरान वहां एक ऑटो चालक पहुंचा और उसने पूछा कि कहां जाना है। छात्रा के मुताबिक उसने बताया कि आस-पास होटल में रूम की तलाश कर रही है। ऑटो चालक ने पास के होटल में रूम दिलाने का झांसा देकर ऑटो में बैठा लिया। इसके बाद छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के पास सूनसान जगह देकर ऑटो रोका और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारे और गर्दन में चाकू लगाकर बैग छीन लिया।
विरोध करने पर बेरहमी से पीटा और जान से मारने का भी प्रयास किया। इसके बाद ऑटो चालक बैग लेकर भाग निकला। छात्रा ने बताया कि बैग में 5 हजार रुपए और एडमिट कार्ड भी रखा हुआ था। लूट के बाद वह अपनी परीक्षा भी नहीं दे सकी और उसे घर लौटना पड़ा। एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करा पूरे मामले की जांच की जा रही है।