फतेहपुर : पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी, 65 लाख के पाइप बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । 13 फरवरी को चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में हर घर जल, हर घर नल मिशन योजना के तहत लगाये जाने वाले पाईपों तथा अन्य उपकरणों की हुई चोरी का फतेहपुर की कल्यानपुर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से चोरी किये गये सामान को बरामद किया है। बरामद सामग्री की कीमत करीब 65 लाख रूपये आंकी गई है। बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर पुल के पास से पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से दो वाहनो में लदा चोरी का सामान बरामद किया है। पकड़े गये अर्न्तजनपदीय बदमाशो में प्रवीण कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह गांव एत्मादपुर, अंकित खान गांव मुकुन्दपुर जिला आगरा तथा कुलदीप महेश्वरी पुत्र लालाराम जिला बदायू शामिल है।

कल्याणपुर पुलिस ने हाइवे से पकड़ा

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कल्यानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के द्वारा, एल-टी कम्पनी शाखा चित्रकूट से पाइप चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये मुरादीपुर ओवरब्रिज से दो वाहन डीसीएम0 जिनमें कुल 112 अदद पाइप डक्टाइल लोहा, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, व 04 अदद देशी सुतली बम नाजायज व एक वाहन मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है। मौके पर एल-टी कम्पनी शाखा चित्रकूट के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेन्ट प्रभारी दीप प्रकाश पुत्र गणेश महता नि0 मोकामा घाट थाना मोकामा जनपद बिहार को बुलाकर पाइपों की पहचान कराई गयी।

जिनके द्वारा बताया गया कि पाइप उन्ही की एल-टी कम्पनी से सम्बन्धित हैं तथा प्रत्येक पाइप की कीमत करीब 7128 रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 फरवरी की रात्रि को जनपद चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र से सभी पाइप चोरी किये गये थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर जनपद चित्रकूट में मु0अ0सं0 31/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुरस्कृत किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें