महाप्रबंधक रेलवे ने किया दौरा


क्षेत्रीय नागरिकों को शीघ्र ही मिलेंगी उच्चस्तरीय रेल सुविधाएं


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।रेलवे महा प्रबंधक आशुतोष गंगल ने अमृत भारत योजना में शामिल नजीबाबाद स्टेशन को बेहतर यात्री सुविधाएं और विकास योजनाओं का लाभ मिलने का दावा किया। उन्होंने जन सुरक्षा से जुड़ी माल गोदाम रेलवे क्रॉसिंग पर फुटओवर ब्रिज निर्माण की संभावना से इंकार किया।
जनपद बिजनौर के स्टेशनों की विकास योजनाओं के निरीक्षण को निकले रेल महाप्रबंधक आशुतोष गंगल , डीआरएम अजय नंदन और मंडलीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को दोपहर नजीबाबाद स्टेशन पहुंचे।
मीडिया द्वारा नजीबाबाद स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किए जाने के के बारे में जानकारी करने पर महाप्रबंधक ने नजीबाबाद स्टेशन को इस योजना में शामिल किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सर्वे के बाद स्टेशन को आवश्यक विकास और यात्री सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
माल गोदाम नजीबाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से फुटओवर ब्रिज निर्माण की कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर मंडलीय रेल प्रबंधक के हवाले से महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि नजीबाबाद स्टेशन के नजदीक दो फ्लाई ओवर 200 मीटर के फासले पर बने हैं इसलिए फुटओवर ब्रिज की संभावना नहीं है।मीडिया द्वारा फ्लाईओवर की दूरी के संबंध में रेलवे अधिकारियों द्वारा भ्रमित किए जाने की बात कही गई।
कोटद्वार से दिल्ली के बीच संचालित गढ़वाल एक्सप्रेस बंद किए जाने से सामान्य वर्ग के यात्रियों की उपेक्षा होने का मुद्दा रेल महाप्रबंधक के समक्ष उठाया। गढ़वाल एक्सप्रेस को समय बदलकर फिर से संचालित करने और मुंबई के लिए नजीबाबाद से सीधी ट्रेन शुरू करने की भी जीएम के समक्ष मांग उठी।
नजीबाबाद पहुंचे महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गंगल के साथ डीआरएम मुरादाबाद अजय नंदन,सीनियर मंडल अभियंता पारितोष गौतम, सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह,सीनियर डीओसी सुधीर कुमार, नजीबाबाद एडीईएन दिनेश कुमार ,एसएस आरडी मीणा, सी एमआई राजेंद्र मीणा सहित अनेक रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें