जादू, टोने का था शक, इसलिए करा दी बबीता की हत्या

25 जनवरी को हुई थी बबीता की हत्या, महिला सहित तीन गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/मुंडाली
। पुलिस ने बबीता हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में फरार चल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें एक महिला भी है। सभी पर 15 हजार का ईनाम घोषित था। पुलिस ने आला कत्ल चाकू, तमंचा व दो जिंदा कारतूस को भी बरामद कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बीसारे ने बुधवार को क्षेत्र के ग्राम मऊखास निवासी बबीता पत्नी रमेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया। इस हत्या में वांछित चल रहे मल्खे उर्फ जीतू पुत्र भूरे कश्यप निवासी खानपुर सराय उर्फ आलमपुर सराय थाना हजरत गढ़ी जनपद सम्भल हाल पता सहीदी सराय तहसील के पीछे कोतवाली सम्भल, अस्यन्त पुत्र कालू राम निवासी मुरलीपुर व अभियुक्ता पूजा पत्नी सुरेश निवासी मऊखास को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया, गत 25 जनवरी को मऊखास निवासी बबीता पत्नी रमेश की अज्ञात लोगों द्वारा चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मुण्डाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान मल्खे उर्फ जीतू, अस्यन्त व पूजा के नाम प्रकाश में आए।

ये रहा हत्या का कारण
अभियुक्ता पूजा की सगी बहन अमृता जो मृतका के सगे देवर को बिहायी थी। कुछ समय पूर्व उसकी बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी थी, लेकिन अभियुक्ता पूजा को शक था कि अमृता की मृत्यु बीमारी के कारण नहीं हुई है, उसकी मृत्यु मृतका बबीता के द्वारा जादू टोना करके (ऊपरी हवा के कारण) मार दी गयी है, चूँकि मृतका बबीता पूजा पाठ व झाड फूंक करती थी।

मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया जीतू
अभियुक्ता पूजा ने ष़डयन्त्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रेमी मल्खे उर्फ जीतू व अपने सगे भाई अस्यन्त से बबीता की हत्या करा दी। अभियुक्त अस्यन्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जबकि मल्खे उर्फ जीतू देर रात्रि 2.50 बजे पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। जवाबी फायरिंग में मल्खे उर्फ जीतू के बाँये पैर में गोली लगी है। उक्त घटना का षडयन्त्र रचकर हत्या कराने वाली पूजा को रात्रि 8.30 बजे गिरफ्तार किया गया।

शातिर किस्म का लुटेरा है जीतू उर्फ मल्खे
इंस्पेक्टर ने बताया, मल्खे उर्फ जीतू व अस्यन्त पर पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15-15 हजार का इनाम भी घोषित था। मल्खे उर्फ जीतू शातिर किस्म का लुटेरा है, इसके विरुद्ध पूर्व में लूट के कई मुकदमें अन्य थानों पर दर्ज है, जिनमें अभियुक्त जेल जा चुका है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें