कानपुर : मोदी के आवाहन पर युवा शक्ति ने लिया ‘‘डिजिटल उपवास का महा संकल्प

कानपुर। युग दधीचि देहदान संस्थान के बैनर तले कारगिल गेट मोतीझील पर एक अनूठा शपथ समारोह आयोजित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर सैकड़ों युवक, युवतियों एवं नागरिको द्वारा अपने आपको कुछ समय के लिये सोशल मीडिया से दूर रखने हेतु ‘‘डिजिटल उपवास महा संकल्प लिया गया । मुख्य अतिथि के. जगतवीर सिंह द्रोण ने कहा कि सेलफोन यद्यपि हमारे जीवन का एक आवश्यक अंग बन गया है तथापि हमें इसके अति प्रयोग से बचते हुये घर परिवार को भी समय देना चाहिये । कार्यक्रम संयोजक मनोज सेंगर ने कहा कि आज युवा वर्ग का अधिकांश समय फोन पर गेमिंग और चैटिंग में बीत रहा है, इससे जहाँ शारीरिक, मानसिक एवं आनुवांशिक बीमारियाँ घेर रही है वहीं सामाजिक ताना-बाना भी ध्वस्त हो रहा है इस कारण डिजिटल उपवास बहुत जरूरी है।

सेलफोन अब है मजबूरी पर कुछ दूरी बहुत जरुरी: कै जगतवीर सिंह द्रोण

विशिष्ट अतिथि एम. एल सी. अरुण पाठक, आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ. पंकज गुलाटी, रेडक्रास चेयर पर्सन डॉ. उमेश पालीवाल एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वी. एन. त्रिपाठी ने सभी को संकल्प सूत्र बांधते हुये अभियान की विस्तार देने का वचन दिया। यहाँ गंगा प्रहरी पं. रामजी त्रिपाठी, उद्योगपति व समाजसेवी धर्मप्रकाश गुप्ता, पार्षद महेन्द्र – पाण्डेय ‘पप्पू जी एवं पं. सुमित मिश्र जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुये स्वयं भी संकल्प किया। अतिथियों का स्वागत रवि तिवारी प्रकाश धवन एवं जय मिश्रा ने किया।

आभार सह संयोजिका माधवी सेंगर ने व्यक्त किया। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज डिफेन्स कालोनी के सैकड़ों बच्चों ने इस समारोह में विशेष सहयोग किया. यहाँ सेलफोन छोड़ो- परिवार जोड़ो सेलफोन की आदत छोड़े बातचीत से नाता जोड़ें। ‘तकनीक तो मजबूरी है पर घर परिवार जरूरी है‘‘ जैसे स्लोगन रह-रह कर वातावरण में गूंजते रहे। आयोजन की समस्त व्यवस्था पव शेष नारायण त्रिवेदी पप्पू जी के द्वारा कराई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें