अयोध्या : सिविलाइन्स क्षेत्र में नाले की खुदाई बनी नागरिकों के लिए आफत

अयोध्या। शहर में कराये जा रहे निरंतर विकास के दौरान तमाम आमूलचूल परिवर्तन कर जहां विकास को नई दिशा देने का प्रयास जारी है वहीं ठेके पर काम करने वाली कंपनियों द्वारा अव्यवस्थित कार्य से लोगों को काफी समस्या का सामना भी भी करना पड़ रहा है यहाँ तक नगर के व्यस्ततम क्षेत्र में कार्यदायी संस्था द्वारा अव्यवस्थित व गैरजिम्मेदाराना तरीके से सीवर लाइन की खुदाई के चलते कई लोगों द्वारा खुदे हुए नाले में गिरने के बाद अपनी जान बचाई गई।

बताते चलें 2 दिन पूर्व ही कार्यदायी संस्था द्वारा किये जा रहे अव्यवस्थित कार्य की रिपोर्टिंग करते समय कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पत्रकार को रिपोर्टिंग में बाधा पंहुचाने व अभद्रता का मामला भी प्रकाश में आ चुका है। संस्था के अव्यवस्थित कार्य से कई बड़ी दुर्घटनाएं होते होते बचीं जिसमें लगभग 8 फिट खोदे नाले में जिसमें पानी भी भरा है पंजाबनेशनल बैंक का कर्मचारी नाले में सुबह सुबह गिर गया, लेकिन तैराकी में माहिर कर्मचारी द्वारा किसी तरह अपनी जान बचाई गई।

वहीं दूसरी घटना में रात में लाइट कटने की वजह से एक साइकिल सवार नाले में जा गिरा जिसको आसपास खड़े लोगों द्वारा दौड़कर बाहर निकाला गया, जबकि खबर लिखने तक उसकी साइकिल नाले में ही पड़ी रही। कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों द्वारा अव्यवस्थित कार्य की शिकायत विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त नगरनिगम विशाल सिंह से भी की जा चुकी है जिसपर उनके द्वारा कार्यवाई का आस्वासन भी दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक