बड़े पैमाने पर एडिशनल एसपी के तबादले 

एडिशनल पुलिस उपायुक्त क्राइम और प्रोटोकॉल का भी हुआ तबादला

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को मजबूत रखने और कानून व्यवस्था में सुधार रखने के उद्देश्य से 37 एडिशनल एसपी के तबादले किए गए हैं । जिनमें सभी को अलग-अलग पोस्टिंग देकर उन्हें नवीन तैनाती भी दी गई है। इसी बीच गाजियाबाद में एडिशनल पुलिस उपायुक्त क्राइम ज्ञानेंद्र ज्ञानेंद्र सिंह और एडिशनल पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल सुभाष चंद्र गंगवार का भी तबादला हो गया झांसी और मुरादाबाद किया गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि ज्ञानेंद्र सिंह ने एसपी क्राईम से गाजियाबाद में शुरुआत की थी। फिर एसपी ट्रांस हिंडन बने। किसान आंदोलन में बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया था। एसपी ट्रांस हिंडन से एसपी क्राईम बने। ट्रांस हिंडन के पहले और अंतिम एसपी ट्रांस हिंडन बने। ज्ञानेंद्र सिंह को शासन द्वारा अपर पुलिस उपाधीक्षक झांसी भेजा गया है। दूसरी तरफ एसपी क्राइम के बाद अपर पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल के पद पर काफी समय तक कार्यभार संभालने वाले सुभाष चंद्र गंगवार का भी तबादला मुरादाबाद में अपर पुलिस उपाधीक्षक के रूप में किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें