राजस्थान से जेल पर किसी कार्य के लिए आया था पुलिसकर्मी
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना इलाके के नेशनल हाईवे डासना पुराने टोल टैक्स पर उस समय अफरा-तफरी मच गई । जब एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई । चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय हीराराम पुत्र कौशल्या राम राजस्थान पुलिस विभाग में तैनात था और सरकारी कार्य से डासना की जिला जेल पर आया हुआ था। अपने कार्य को पूरा करने के उपरांत वह वापस नेशनल हाइवे पर जैसे ही पहुंचा पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर लग जाने से वहीं गिर पड़ा। इस बीच राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को लेकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पुलिसकर्मी की हालत पहले से बेहतर है। एसीपी निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान से सरकारी कार्य से आए पुलिसकर्मी हीराराम पुत्र कौशल्या राम की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को नजदीकी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया जाएगा।