फर्जी शिकायत करने वालों विरुद्ध हो संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
भास्कर समाचार सेवा
बागपत। जनपद के श्री जवाहर इंटर कॉलेज बामनौली के प्रेजेंट पहलाद सिंह अपने साथ आरोपों के घेरे में आये चार अध्यापकों को लेकर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि श्री जवाहर इंटर कॉलेज को ब्लैक मेलिंग करने की नीयत से झूठी शिकायत की जाती है जो गलत है। उन्होंने बताया की एक शिकायत चार अध्यापको के विरुद्ध दी गईं है जिसमे परमजीत सिंह व राजगुरु ने इस विद्यालय में 2011-12 के बाद से कोई ड्यूटी नहीं की है और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाना जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्य है जिससे विद्यालय का कोई संबंध नहीं है और एक अन्य अध्यापक पंकज कुमार जो महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बड़ौत में कार्यरत है, जिन्होंने वर्ष 2017-18 के आसपास एक ही बार विद्यालय में ड्यूटी की थीं इस विद्यालय में इनकी कोई ड्यूटी नहीं लगाई गई है इन्हें एक शिक्षक नेता का चहेता बताकर बदनाम किया जा रहा है जो निंदनीय है और एक अन्य अध्यापिका स्वाति चौधरी दिगंबर जैन इंटर कॉलेज की अध्यापिका है इनके बारे एवं इनके परिवार की काफी अंगर्ल शिकायत की गईं है जो शिकायतकर्ता की विद्वेष मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने शिकायत कर्ता के विरुद्ध सम्बंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करने हेतु संबंधित को आदेशित करने की मांग करते हुये मानहानि का दावा करने की बात कही है।