सीतापुर जिले में 94 पदों पर दो मार्च को होगा उपचुनाव

सीतापुर। जिले में दो प्रधान पद तथा 92 सदस्य पदों पर 2 मार्च को उप चुनाव होगा। इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने देते हुए बताया कि विभिन्न कारणों के चलते जिले में रिक्त हुए ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर उप चुनाव होना है जिसकी प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 को प्रारंभ हो जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 20 फरवरी को 10 से 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जमा करने की अंतिम तिथि होगी। 21 फरवरी को 10 से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेदारी-डीएम

22 फरवरी को 10 से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख होगी। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा। अगले माह के 2 मार्च को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 मार्च को होने वाले चुनाव की 4 मार्च को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के पदों पर विकासखंड खैराबाद के गद्दीपुर चितहरी तथा विकासखंड महोली के हाजीपुर में चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है। वही ग्राम पंचायत सदस्यों में विकास खंड ऐलिया, कसमंडा, खैराबाद, परसेंडी, पहला, पिसावां, बेहटा, बिसवां, मछरेहटा, महमूदाबाद, महोली, मिश्रिख, रेउसा, रामपुर मथुरा, लहरपुर, सकरन, सिधौली तथा हरगांव विकासखंड में 92 पदों पर ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव संपन्न होंगे।

क्रासर-चुनाव में की गड़बड़ी तो होगी कठोर कार्रवाई-एसपी

बैठक कर उन्होंने बनाए गए आरओ तथा एआरओ को दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने चाहिए अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी सभी की होगी जिसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष ढंग से कराया जाएगा अगर किसी ने भी गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें