गोंडा : गन्ने का क्षेत्र 35 प्रतिषत से 70 फीसद करने की अपील

गोंडा, गन्ना किसानों का चार पफरवरी तक 280करोड कर बलरामपुर चीनी मिल्स ने रिकार्ड बनाया है, मिल के प्रतिदिन पेराई क्षमता एक लाख बीस हजार क्विंटल हो गयी है जिसके लिए गन्ने का क्षेत्रफल बढाना जरूरी हो गया। सहुलियत हमारी और उत्पादन बढाने का काम आप लोगों का है। गन्ने की पेडी फसल की उपेक्षा से उत्पादन घटा जबकि परिचम यूपी में पेडी से अच्छा उत्पादन हो रहा है। पेडी गन्ना में खाद व पानी गन्ना कटने के तुरंत बाद दिया जाए जिससे जडों को खुराक समय से मिल सके।

यह विचार गोंडा कें पुरैनिया गांव में किसान जागरूकता षिविर में बलरामपुर चीनी मिल्स की संरक्षिका अविन्तका सरावगी ने व्यक्त किये । सीजीएम निश्काम गुप्त ने कहा कि धान बाढ से मर गया, गन्ना बचा रहा। उत्पादन बढाने की गुंजाष है, जल प्लावन क्षेत्र में गन्ने की प्रजाति समझ कर बोये।तीन फुट पर गन्ने की बुवाई करें। जीएम ष्याम सिह ने सोलर झटका व नई तकनीक अपनाने पर जोर दिया। इस मौके पर रूपईडीह, पडरीकृपाल व झंझरी ब्लाक के सैकडो किसानों ने हिस्सा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें