
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। निर्माणधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजन शव को घर ले गए और कब्रस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पुलिस का कहना है, तहरीर नहीं आयी है।
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के शाहजहां कॉलोनी का रहने वाला फुरकान अपने परिवार के पालन पोषण के लिए मजदूरी का काम करता था। बुधवार को फुरकान शाहजहां कॉलोनी में मोहम्मद के यहां निर्माणाधीन मकान के बाहरी हिस्से में काम कर रहा था, पास से ही गुजर रही विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर फुरकान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं फुरकान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि हादसा उस समय हुआ, जब फुरकान मोहम्मद के मकान की बाहरी हिस्से में मजदूरी का काम कर रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पास से ही गुजर रही विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन ने फुरकान को पकड़ लिया और उसकी मौत हो गई। थाना लिसाड़ीगेट प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया।