खेल के प्रति शौकियां खिलाड़ियों में बढ़ी रूचि

अब तक बन चुके 1500 से अधिक कार्ड, कोरोना काल के बाद आयी जागरूकता

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। कोरोना काल के बाद लोगों में अपने आपको स्वस्थ्य रखने के लिए खेलों में रूचि बढ़ गयी हैं। इसका उदाहरण कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में देखने को मिल रहा है। क्योंकि यहां शौकियां खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह आंकड़ा पंद्रह सौ तक पहुंच गया है, लेकिन अब इन खिलाड़ियों की एंट्री फ्री नहीं होगी, प्रत्येक खिलाड़ी से 200 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा।

क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया, अभी तक स्टेडियम के शौकिया खिलाड़ियों के कार्ड बनने की संख्या 500 से 600 के आस-पास ही रहती थी। यह संख्या वर्षों से चलती आ रही थी, लेकिन कोरोना काल के बाद लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयी है। जिस कारण स्टेडियम में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया, अभी तक 1500 से अधिक लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक एथलेटिक्स के है। इसके बाद हॉकी, कबड्डी, बाक्सिंग, तैराकी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन, आर्चरी, शूटिंग जिमनास्ट के हैं।

स्टेडियम ने बना दिया टाइम टेबल
बताया, ऐसे खिलाड़ियों के लिए टाइम टेबल बनाया हुआ है। गर्मी में सुबह के समय 5.30 से 7.30 बजे तक। शाम को दो बजे से 5.30 बजे तक। जबकि सर्दियों में मौसम में सुबह 6 से 10 बजे तक, शाम को तीन बजे से सात बजे तक है। इसके लिए बाकायदा 8 कोच को लगाया गया है, जो ऐसे शौकिया खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

फूला नहीं समा रहें स्टेडियम अधिकारी
गौरतलब है, ये ऐसे लोग है जो कोई राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं है। इतने कार्ड बनने से सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी हुई है। शौकिया खिलाड़ियों के इस जस्बे को देखते हुए स्टेडियम प्रशासन भी फूला नहीं समा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें