
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य 08 वर्षों से अधिक समय व्यतीत होने पर भी अपूर्ण तथा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किये जाने की शिकायत को लेकर एक ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह को सौंपते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।
अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के बिजनौर जिलाध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को लिखे पत्र में बताया है कि पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम तथा पूर्व में मल्टीसेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम कल्लूवाला में निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य 08 वर्षों से अधिक समय बीतने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है तथा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है। पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2013 में जनपद बिजनौर के अल्पसंख्यक बाहुल्य तथा अत्यन्त पिछड़े हुए विकास खण्ड के ग्राम कल्लूवाला में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा राजकीय आईटीआई निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण कराया था। इसके बाद शासन द्वारा भवन निर्माण हेतु निर्माणदायी संस्था सीएंडडीएस को 1 करोड़ 31 लाख आवंटित किये गए। 2014 में भवन निर्माण का कार्य आरम्भ हो गया। 2018 में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी। लेकिन धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य 8 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इसके अलावा उन्होंने सीएंडडीएस के ठेकेदारों तथा इंजीनियरों पर भवन निर्माण में अत्यन्त घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखकर अधर में लटका आईटीआई का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।