मछरेहटा-सीतापुर जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने आज विकास खण्ड मछरेहटा में औचक निरीक्षण कर हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया ।इस अवसर पर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी सन्दीप कुमार व साचिव गौरव मिश्रा उपस्थित रहे ।डीपीआरओ मनोज कुमार ने मछरेहटा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मछरेहटा में बन रहे तरल एवम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया जिसमे कक्ष के अलावा नाडेप कलेक्शन टैंक का व ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन टैंक का भी निरीक्षण किया ।साथ ही साथ उन्होंने नालियों के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए।
शोक पिट्स का भी निरीक्षण किया और कार्य से संतुष्ट होकर साचिव गौरव मिश्रा को और भी अच्छा कार्य करने की बात कही ।डीपीआरओ मनोज कुमार ने औचक निरीक्षण के बारे पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हो रहे(आर आर सेंटर) कार्य को देखने के सिलसिले में आये थे जो कार्य यहाँ पर देखा गया उसकी प्रगति संतोषजनक है इसको संचालित करने के लिए ग्राम पंचायतों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है ।
प्रधान व साचिव को निर्देशित भी किया है कि इस प्रोजेक्ट को संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक कर आगे की कार्ययोजना बनाये और स्वच्छ भारत मिशन के इस प्रोजेक्ट को सफल बनायें ।उन्होंने मछरेहटा कस्बे को मॉडल कस्बा बनाने की भी बात की ।उन्होंने घरों से कूड़ा निस्तारण के बदले प्रति घर पर आंशिक धनराशि भी ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराए जिससे कार्य करने वालो को उनका मेहनताना दिया जा सके ।कस्बे में लगने वाली बाजारों के बारे में उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार रावत को बाजार में लगने वाली दुकानों से महसूल लेने की भी बात की जिससे योजना को पूर्ण रूप से संचालित किया जा सके ।इस अवसर पर राहुल वर्मा (जेई पंचायत), प्रतिमा शुक्ला पंचायत सहायक,बीसी सखी अर्चना रावत ,अंकित गौतम व अनमोल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।