जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम विजय वर्धन तोमर की देखरेख में बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक प्रारंभ


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम विजय वर्धन तोमर की देखरेख में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं नगर के विभिन्न केंद्रों पर बृहस्पतिवार को शुरू हुई।
एमडीएस इंटर कॉलेज में नगर और आसपास के करीब 12 विद्यालयों के हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्रथम पारी में हाई स्कूल हिंदी और द्वितीय पारी में इंटरमीडिएट हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पहले दिन हाईस्कूल और इंटर की हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। अधिकांश विद्यार्थियों ने हिंदी का सामान्य पेपर आने का तर्क देते हुए खुशी व्यक्त की। बोर्ड परीक्षा के लिए नजीबाबाद के एमडीएस इंटर कॉलेज, एमडीकेवी, आरएन केला इंटर कॉलेज, कासमियां इंटर कॉलेज, निर्मला गोकुल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर को केंद्र बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें