दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। उपचुनाव की अधिसूचना में आरक्षण के साथ संबंधित पंचायतों के नाम भी घोषित किए गए हैं। गुरुवार को देर शाम जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए ग्राम पंचायतों में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान के लिए आरक्षण जारी कर दिया है। उपचुनाव अधिसूचना में जिला निर्वाचन अधिकारी अन्य आगामी 20 फरवरी को 10ः00 से 4ः00 तक नामांकन पत्रों को जमा करना सुनिश्चित किया है। इसके बाद 21 फरवरी को 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी और 22 फरवरी को 10ः00 बजे से अपराहन 3ः00 बजे तक उम्मीदवार पर्चा वापस ले सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने देर शाम जारी की अधिसूचना
इसके साथ ही 3ः00 बजे के बाद उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटन किया जाना है। आगामी माह 2 मार्च में सुबह 7ः00 से 5ः00 तक ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों पर मतदान किया जाएगा और आगामी 4 मार्च को 8ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना निश्चित की गई है। जनपद के विकासखंड मरौरी, पूरनपुर, अमरिया, बरखेड़ा, बिलसंडा, बीसलपुर और ललौली खेड़ा में उपचुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। उपचुनाव में ग्राम प्रधान के लिए मरौरी की ग्राम पंचायत औरइया, विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत भायपुर और मोहनपुर जप्ती में मतदान होगा। इन 3 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान का पद होने से ग्राम पंचायत अध्यक्ष के लिए वोट डाले जाएंगे।