पयागपुर/बहराइच l छुट्टा जानवरों के आतंक से किसान की 8 बीघे गेहूं की फसल चौपट हो गई l मामला पयागपुर अंतर्गत लोनियन पुरवा मौजा सुहेलवा का है जहां के रहने वाले किसान शिवराज चौहान, बाबू चौहान, साधू चौहान ने पाई पाई जोड़ कर आठ बीघे गेहूं की बुवाई किया था l बहुत सी आशाएं इस फसल को लेकर किसान ने किया था लेकिन छुट्टा जानवरों ने किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया ; जिससे किसान हर तरीके से निराश हो गया l
सुखराज चौहान बाबू चौहान तथा साधू चौहान ने आकर भारतीय किसान यूनियन के साथ छुट्टा जानवरों की समस्याओं को लेकर विगत दिनों नवीन गल्ला मंडी पयागपुर पर एक गोष्ठी का आयोजन करके बैठक की | जिसमें उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को भी बुलाया गया था और उनके समक्ष अपनी बात रखते हुए किसानों ने छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए कहा था ; जिस पर उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने कहा था कि लगभग 1 महीने के अंदर छुट्टा जानवर गौशाला में भेज दिए जाएंगे l
लेकिन कहानी कुछ और है जिसमें किसान सुख राज चौहान खुद बयान कर रहा है कि गल्ला मंडी पयागपुर में किसान यूनियन को बुलाकर धरना दिया गया और एसडीएम से कहा कहा गया मगर हम लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया गया | हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं और जो मेरा 8 बीघा गेहूं का छुट्टा जानवर (बहेला) खा गए हैं उसको हमें कोई दे देगा क्या | एसडीएम ने कोई व्यवस्था अब तक नहीं की और समस्या का निस्तारण करने के लिए अभी तक तहसील स्तर का कोई भी अधिकारी नहीं आया है जब से गेहूं बोया है तब से हम अपने घर पर आज तक आराम से नहीं बैठे और इस कड़ी ठंडक में भी ठंडक का शिकार हो गए |
किसान सुखराज ने यहां तक की कहा कि सोहरियावा में बने गौशाला में मौजूदा समय में 100 गाय तक नहीं होंगी केवल 10 से 20 गाय मौजूद होंगी l सोहरियावां गौशाला की स्थिति बहुत ही दयनीय और गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है lजानवरों के रहने और खाने का कोई भी प्रबंध नहीं है साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था मुकम्मल नहीं दिखाई पड़ रही है l जहां जानवर बैठे हुए हैं वहीं थोड़ी दूर पर गंदगी का आलम बना हुआ है| जब इस सन्दर्भ में एसडीएम पयागपुर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमें अभी इस प्रकरण में कोई जानकारी नहीं प्राप्त है जानकारी मिलते ही कार्रवाई करेंगे l