सुल्तानपुर। ‘अभ्युदय’ योजना प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का बेहतरीन मार्गदर्शन करती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय कोचिंग में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहीं।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर बातचीत
वह शुक्रवार को महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में विद्यार्थियों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अभ्युदय के बारे में बातचीत कर रहे थे। विद्यार्थियों ने इस योजना से सम्बंधित प्रश्न पूछकर प्राचार्य से जानकारी हासिल की।
युवकों को सम्बोधित करते प्राचार्य प्रो0डी0के0त्रिपाठीइस अवसर पर विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ0.शिशिर श्रीवास्तव, सरस प्रकाश सिंह, प्रीति सिंह, डॉ0.प्रीति प्रकाश, करुणवीर सिंह, संतोष चैरसिया, कशिश रजा, गोरखनाथ, अनिल वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी अभ्युदय योजना की कक्षाएं चलती हैं।