
निघासन- लखीमपुर खीरी। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले जनपद के सैकड़ों प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी को सौंपा, जिसमे अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अवध प्रांत अध्यक्ष अजय मिश्रा सहित प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी समेत नकहा ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष सुशील वर्मा भी दर्जनों प्रधानों के साथ मौजूद रहे।
जनपद लखीमपुर खीरी में प्रधानों के अधिकारों में लगातार हो रही कटौती को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अवध प्रांत के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री को संबोधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को सौंपा। इस मौके पर प्रधान संगठन के अवध प्रांत के अध्यक्ष सहित जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी, नकहा ब्लाक अध्यक्ष सुशील वर्मा, बसहा माफी के प्रधान सुशील गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधान मौजूद रहे।