
अमीरनगर- लखीमपुर खीरी। बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल ने किसानों को राहत देते हुए नवीन पेराई सत्र 2022 -23 का भुगतान शुक्रवार को किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंभी चीनी मिल ने 9 फरवरी तक खरीद किए गए गन्ने का भुगतान 9.75 करोड़ रुपए 6708 किसानों के खाते में भेज दिया है। कुंभी चीनी मिल नवीन पेराई सत्र में 280.45 करोड़ रुपए भुगतान करने के साथ 87.92 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई भी कर चुकी है।
मुख्य महाप्रबंधक ने किसानों से अपील की है कि किसान अपना गन्ना औने पौने दामों पर कोल्हू क्रशर पर न बेचकर किसान अपना गन्ना चीनी मिल में ही आपूर्ति करें। जिससे उनका बेसिक कोटा मजबूत हो सके। साथ ही कहा नवीन पेराई सत्र में आवंटित शिफ्ट में दर्ज अपने-अपने ग्रामों के अनुसार ही जड़ ,पत्ती, अगौला रहित ताजा गन्ना मिल गेट पर आपूर्ति करें ताकि उन्हे तौल संबंधी होने बाली असुविधाओं से बचाया जा सके।