पीलीभीत : दो ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई ग्राम चौपाल

बिलसंडा-पीलीभीत। ब्लॉक क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ पंकज शर्मा ने की। ग्राम पंचायत वेहटा व मुड़गवा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का कार्यक्रम हुआ। ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। ग्राम चौपाल में मौजूद अफसरों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में गाँव के लोगों को जानकारी दी, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की बात की। प्रभारी बीडीओ पंकज शर्मा ने कहा कि सभी लोग अपने बैंक खाता को आधार से लिंक करा लें। उन्होंने कहा कि अब हर योजना का पैसा आधार के माध्यम से ही दिया जा रहा है।

इसके बाद सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ मिल सके। ग्राम चौपाल में मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी जगदेव सिंह ने भी पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और उनका लाभ लेने की अपील की। ग्राम चौपाल में मौजूद एडीओ एग्रीकल्चर, स्वस्थ अधीक्षक मनीष राज शर्मा, शिक्षा विभाग से मूल शंकर गंगवार, विद्युत विभाग व विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का बखान किया। मौजूद गांव के लोगों ने ग्राम चौपाल में आवारा पशुओं का भी मुद्दा उठाया। ग्राम चौपाल में वेहटा के ग्राम प्रधान अमरीश मिश्रा ,मुडिगवा के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, सचिव केपी सिंह व शिखा राजपूत व दोनों गाँव के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें