महाशिवरात्रि को लेकर कानपुर में हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कानपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते है और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार की सुबह से श्रद्धालु शिव का जलाभिषेक करेंगे। इसके साथ ही मेले में खरीदारी करने के साथ मनोरंजन का लुत्फ भी उठाएंगे। मेले में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख मंदिरों में ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जाएगी। कतार में लगकर श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। घाटों पर पीएसी की मोटर बोट व गोताखोर तैनात रहेंगे। खुफिया टीमें भी सक्रिय रहेंगी। एसीपी के नेतृत्व में परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर, जाजमऊ में सिद्धनाथ, नवाबगंज में जागेश्वर, पीरोड स्थित वनखंडेश्वर समेत सभी शिवालयों व मंदिरों में पुलिस बल व एलआईयू की टीमें भी तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें