कानपुर : घाटमपुर में आज निकलेगी शिव बारात, होगा शिव पार्वती का विवाह

घाटमपुर- कानपुर । नगर में शिवरात्रि पर विशाल शिव बारात का आयोजन प्रति वर्ष भांति हो रहा है। यहां पर शिव बारात के लिए पंडाल तैयार किया जा चुका है। शिव बारात देखने लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। वही प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। यहां पर पीएसी समेत चार सौ पचास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। घाटमपुर नगर के कुष्मांडा देवी मंदिर प्रांगण में आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव पार्वती का विवाह होगा। जिसके लिए नगर स्थित शिव मंदिर से शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। बाबा भोलेनाथ की बारात देखने यहां पर लाखो की संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंचती है।

लाखों की संख्या में दर्शन करने पहुंचते है भक्त

नगर में दुकानों पर सजावट व पताका बिकते हुए दिखाई दे रहे है। वही नगर स्थित ओवरब्रिज पर दिनों और भगवा रंग की पताका लगी हुई है। साथ ही भीतरगांव तिराहे के पास हाइवे पर भगवा रंग के कपड़े का एक तोरण द्वार बनाया गया है। जिसके साथ ही नगर के विभिन्न मार्गो और गलियों में भगवा रंग की पताकाएं लगी हुई है, जिससे नगर में केसरियां खुमार छा गया है। घाटमपुर नगर केसरियां खुमार में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। हर तरफ शिव बारात के आयोजन की तायरिया कही कोई पंडाल बना रहा है तो कोई झाकियां निकालने की तैयारी में लगा हुआ है। मामले में नगर निवासी पंकज पाण्डेय ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति धूमधाम के साथ शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर माता पार्वती और शिव जी के विवाह को देखने लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ पहुंचती है।

सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी समेत भारी पुलिसबल रहेगा तैनात

घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया शिव बारात के आयोजन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। यहां पर भक्तों की भारी भीड़ के मद्देनजर एक कंपनी पीएसी, दो एसएचसो, तीन सौ सिपाही, सौ दरोगा समेत 40 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही 150 वैलेंटियर समेत 100 पुलिस मित्र मौजूद रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट