
मछरेहटा-सीतापुर। थाना क्षेत्र मछरेहटा में हो रहे नृत्यांगनाओं पर पैसे लुटाते हुए सिपाही के वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है। एवसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। बताते चले कि शुक्रवार को वायरल एक वीडियो में मछरेहटा थाने में तैनात 2013 बैच के सिपाही मनोज तिवारी नृत्यांगनाओं पर पैसे लुटा रहा था।
किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कार्यवाही करते हुए सिपाही मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। थानाध्यक्ष राम राघव सिंह ने सिपाही के लाइन हाजिर होने की पुष्टि की।