मितौली-लखीमपुर खीरी। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों द्वारा संयुक्त ज्ञापन कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू व खंड शिक्षा अधिकारी मितौली शत्रुघ्न सरोज को दिया गया जिसमें शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि हम लोगों की समस्या को आप लोग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करें क्योंकि हम लोग जानते हैं शासन में एक ऐसी भ्रांति फैली हुई है ।
लोगों ने बताया कि शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक समाजवादी पार्टी के हैं लेकिन हम लोग किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है हम लोग केवल शिक्षक वर्ग से हैं हम लोगों की समस्याओं को विचार पूर्वक समझते हुए निवारण करें जिससे हम अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र साथियों को सम्मान मिल सके हम लोगों का पहले समायोजन भी हुआ था लेकिन राजनैतिक कारणों की वजह से हम लोगों का समायोजन रद्द हो गया ।
उस समय हम लोग उस मानसिक कष्ट से गुजरे थे जो हम लोग जानते हैं अतः हम लोगों की समस्या पर गहनता पूर्वक विचार करते हुए समस्या का समाधान करें। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह एवं अनुदेशक संघ से मुनेश कुमार प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं समस्त पदाधिकारियों व शिक्षा मित्र संगठन से ब्लॉक अध्यक्ष सूरजपाल सिंह, वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवराम सिंह राठौर, ब्लॉक महामंत्री अवधेश पाल ,सुभाष चंद्र, भुनेश्वर सिंह, सतीश चंद्र, मोहम्मद अब्बास, इंद्रपाल, श्याम सिंह यादव, आत्माराम, सर्वेश सिंह, बृज बिहारी एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेनू भार्गव, मंजू एवं सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र अनुदेशक उपस्थित रहे।