बिछिया/बहराइच l कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्रामसभा बड़खड़िया में गांव निवासी निजामुद्दीन के गन्ने के खेत में एक अजगर सांप अपने बच्चे के साथ पिछले कई दिनों से डेरा जमाए हुए था। अजगर के खेत में डेरा जमाए होने से ग्रामीण दहशत में था। उसने अजगर पकड़ने को लेकर कई बार सूचना रेंज कार्यलय पर दी थी। शनिवार को सुबह धूप निकलते ही अजगर अपने बच्चे के साथ रेंगता हुआ बाहर निकलने लगा तभी ग्रामीण की नजर उसपर पड़ी तो उसने तत्काल सूचना वन कर्मियों को दी।
कतर्नियाघाट के बड़खड़िया गांव में डेरा जमाए थे दो अजगर सांप
प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन के दिशानिर्देश पर वाचर सुनील और नबी अहमद ने स्थानीय ग्रामीण दीपक भास्कर व रामनाथ के साथ अजगर को पकड़ने को लेकर रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान करीब आधे घंटे रेस्क्यू के बाद वन कर्मियों की टीम ने दोनों अजगर को पकड़ कर बोरी में बंद कर लिया। वन कर्मियों ने बताया कि अजगर विशालकाय था जिसकी लंबाई करीब 12 फ़ीट थी। थाना सुजौली क्षेत्र के बड़खड़िया गांव में गन्ने खेत में पिछले कई दिनों से डेरा जमाए हुए दो अजगर सांपों को वन कर्मियों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा है।
वहीं उसके बच्चे की लंबाई 7 फ़ीट के करीब थी। वन कर्मियों की टीम ने दोनों अजगर को डीएफओ के दिशानिर्देश पर आबादी से दूर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वहीं अजगर के पकड़ जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।