दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस वे पर सड़क हादसा।
आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। मसूरी थाना इलाके के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर देखने को मिला है। कोहरे के कहर ने दर्जनों गाड़ियों की आपस में भिड़त भी देखने को मिली है। जिसमें करीब 40 से 45 गाड़ियां आपस में भिड़ी हैं। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर व मस्जिद में ऐलान कर लोगों की मदद का जज्बा दिखाते हुए इंसानियत का परिचय दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 5:30 बजे और नाहल गांव के स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि कोहरे के कारण दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गई है। गाड़ियों के आपस में टकरा जाने की वजह से गाड़ियों में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। सुबह फजर की नमाज के बाद मस्जिद में ऐलान हुआ कि जो भी है जैसे भी है दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में लोगों की मदद के लिए मौके पर पहुंचे। मस्जिद में ऐलान के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहुंचकर लोगों की मदद करते हुए इंसानियत का परिचय दिया है। चश्मदीदों के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर उस समय हाहाकार मच गया। जब घना कोहरा होने की वजह से पहले एक कार में कैंटर गाड़ी से टकरा जाने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पीछे आ रही एक अन्य कैंटर ने भी कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। बस फिर क्या था पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकराती हुई चली गई। करीब 80 से 100 गाड़ियां आपस में टकराई हैं। जिसमें आधा दर्जन के करीब लोग हरिकेश, अज़ीम, रमेश, गुड्डू, सलीम, सुरेश, और राजबाला मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस की टीम ने मौके पर आकर घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं गाड़ियों के टकरा जाने के बाद लगे जाम को खुलवाने में पुलिस ने अहम भूमिका अदा की है। करीब डेढ़ घंटे लगे जाम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाने का कार्य किया और क्रेन की सहायता से जाम को खुलवाया गया है। एडीसीपी रामानंद कुशवाहा ने दैनिक भास्कर संवाददाता एम जे चौधरी को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर मसूरी पुलिस की सहायता से सभी गाड़ियों को क्रेन की मदद से गाड़ी को साइड में लगाया गया और घायल को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। करीब 35 से 40 गाड़ियां आपस में टकराई हैं। कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं है। फिलहाल जाम को भी खुलवाने का कार्य किया गया और हाईवे को सुचारू किया गया है।