दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव को पहुंची महिला की मौत हो जाने से कोहराम मचा हुआ है, मृतक महिला के परिजन चिकित्सकों पर गंभीर अरोप लगा रहे हैं। थाना बरखेड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव के बाद महिला की मृत्यु का मामला सामने आया है। परिजनों ने स्टाफ नर्स पर आरोप लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। गांव आमडार के ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार की पत्नी राजकुमारी 30 बीती रात करीब 11ः00 बजे प्रसव के लिए लाई गई थी। स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा उसकी हालत बिगड़ गई।
मृतक महिला के पति की तहरीर पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मुकदमा
इसके बाद स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ ने महिला को पीलीभीत जाने को कहा। आरोप हैं कि पति धर्मेंन्द्र कुमार से रेफर सीट पर साइन कराने के बाद स्टाफ के लोगों एंबुलेंस बुलाकर महिला को एंबुलेंस पर लिटाया तो उसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद अस्पताल में हंगामे के साथ कोहराम मच गया।
मामले की सूचना पर सीएमओ डा0 आलोक कुमार, एसडीएम बीसलपुर ऋषिकान्त राजवंशी और पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद पति धर्मेंन्द्र कुमार की तहरीर पर एमओआईसी डॉ0 लोकेश गंगवार, स्टाफ नर्स राधा व सुमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।