
गोला-लखीमपुर खीरी। एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला बता है। थाना हैदराबाद क्षेत्र अंतर्गत हररैया गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रैक्टर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। कार गड्ढे में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने कार ट्रैक्टर से टकराने पर अनियंत्रित होकर पास में रखे खोखे में जा घुसी जिससे खोखे पर बैठे मुन्ना लाल (62) करनपुर निवासी व राधेश्याम (50) हर्रेया गॉव निवासी की की मौत हो गई। वही कार सवार और ट्रैक्टर सवार घायल हुए। फिलहाल मौके पर हैदराबाद पुलिस पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।