लखीमपुर : उचौलिया थाना क्षेत्र की महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई ससुराल में मौत

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव सेंडा निवासी हरिपाल की 30 वर्षीय पुत्री अंजू की संदिग्ध अवस्था में ससुराल में मौत हो गई। जिसके बाद महिला के मायके वाले पोस्टमार्टम कराने के बाद डेड बॉडी अपने गांव ले आए और एफआईआर की मांग को लेकर डेड बॉडी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम करने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंचे उचौलिया थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद परिजन डेड बॉडी को अपने घर पर लेकर चले गए।

परिजनों ने की राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की कोशिश।

अंजू की मां राधा देवी ने बताया है कि उन्होंने करीब 10 साल पहले अपनी पुत्री अंजू का विवाह पुवायां थाना क्षेत्र के गांव भूरखेड़े में की थी। अंजू की मां ने बताया है कि शुक्रवार शाम को अंजू की ससुराल से फोन आया कि अंजू की मौत हो गई है। शनिवार की सुबह वह लोग अंजू की ससुराल पहुंचे और उन्होंने अंजू की ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक अंजू की दो बेटी और एक बेटा है दामाद दनराज सिंह आए दिन अंजू के साथ मारपीट करता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें