अयोध्या । मामला इनायत नगर थाना अंतर्गत हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र मी पढ़ने वाली रेवुना ग्राम सभा का है जहां पर पट्टीदारी के विवाद में जमीन की कब्जे दारी को लेकर लगभग 1वर्ष से रेवुना ग्राम सभा निवासी संजय सिंह लाल बहादुर सिंह आदि के बीच विवाद चल रहा है पूर्व में भी तत्कालीन चौकी इंचार्ज यशवंत द्विवेदी को मामले में हीला हवाली को लेकर लाइन हाजिर किया गया था जिसके उपरांत रजनीश पांडे को चौकी इंचार्ज का चार्ज मिला पीड़ित संजय सिंह का कहना है विगत 8 फरवरी को चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें संदेश किया गया था विपक्षी दल बहादुर आदि द्वारा अन्यत्र छप्पर बनाकर रखा गया है ।
जिसको एसडीएम मिल्कीपुर द्वारा आदेशित स्टे की भूमि पर विपक्षियों द्वारा रखे जाने की आशंका है हैरिंग्टनगंज पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बाद एसडीएम मिल्कीपुर को भी स्टे आदेश का उल्लंघन कर छप्पर रखने की तैयारी की बात लिखित में दी गई इस पर संजय सिंह के द्वारा बताया गया उनके सामने ही एसडीएम मिल्कीपुर द्वारा प्रार्थना पत्र पर स्टे के उल्लंघन पर रोक संबंधी आदेश लिखा गया लेकिन उनको इस आदेश की प्रति नहीं दी गई एसडीएम से आदेशित होने के बाद चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज कई बार स्टे आदेशित विवादित भूमि का निरीक्षण करने आए रूम पर खोदे गए गड्ढों आज की फोटो भी ले गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर एसडीएम के आदेशों की अवहेलना करते हुए कुछ भी नहीं किया।
नतीजा आज 18 फरवरी को शाम लगभग 5 बजे जब संजय सिंह व उनकी पत्नी घर पर नहीं थी दूर से छत पर लाकर स्टे वाली भूमि पर रख लिया गया संजय सिंह को जब पता चला तो उनके द्वारा चौकी इंचार्ज रजनीश पांडे को फोन करके सूचित भी किया गया लेकिन चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया वह कोर्ट में हैं। अब सवाल उठता है सुशासन के इस शासन में आम आदमी न्याय की उम्मीद कैसे कर सकता है जब पुलिसकर्मियों द्वारा जानबूझकर एसडीएम के आदेश की अवहेलना बिना किसी भय बस खुलेआम की जा रही हो