रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर में निशुल्क नेत्र परीक्षण व चिकित्सा कैंप आयोजित


ढाई सौ मरीजों का नेत्र परीक्षण संपन्न


भास्कर समाचार सेवा
नहटौर।रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर में निर्मल आई इंस्टीट्यूट द्वारा एक निशुल्क आंखों का कैंप लगाया गया। जिसमें लगभग ढाई सौ मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया और 40 मरीजों को ऑपरेशन हेतु इंस्टिट्यूट भेज दिया गया ।नगर के समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा समय-समय पर नगर के रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर में आंखों का एक निशुल्क कैंप लगवाया जाता है । जिसमें नगर व क्षेत्र के लोग दूर-दराज से आकर अपनी आंखों का मुफ्त चेकअप कराते हैं और ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाता है। इसी क्रम के चलते रविवार को निर्मल आई इंस्टीट्यूट देहरादून जौली ग्रांट व अशोक अग्रवाल के सहयोग से रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर में एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग ढाई सौ युवक-युवतियों की आंखों का निशुल्क परीक्षण किया गया और उसके उपरांत 40 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन हेतु देहरादून भेज दिया गया जबकि अन्य कुछ मरीजों को ऑपरेशन हेतु अग्रिम तारीख ऑपरेशन हेतु दे दी गई ।वही भाजपा नेता अंकुश अग्रवाल ने बताया कि लगभग ढाई सौ मरीज की आंखों का निशुल्क चेकअप किया गया है। जिनके समस्त खर्चे अशोक अग्रवाल द्वारा उठाए जाएंगे। इस अवसर पर देहरादून के चिकित्सक मनोज कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं समाजसेवी अशोक अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, मदन सिंह,राजेश जैन आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें