बाल सदन मोंटेसरी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विदाई समारोह आयोजित


बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आदर्श नागरिक बनाना विद्यालय का एकमात्र सूत्र: डॉ. एस के जौहर
भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।बाल सदन मांटेसरी स्कूल में आज सबसे बड़ी कक्षा आठ को कक्षा 7 के छात्रों ने विदाई दी l
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका किरण बाला , समन्वय अधिकारी वीना शर्मा एवं शिक्षिकाओं अंजना टॉक, कुमारी प्रीति , शीबा, सना, नीतू व मैडम पूजा शर्मा के नेतृत्व में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए l
बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम इतने प्रभावशाली थे कि तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल स्वत गूंजता रहा l
इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका किरण वाला ने कहा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के 11 वर्षों का समय बच्चों ने बाल सदन के इसी प्रांगण में बिताया है l आज जब यह छात्र-छात्राएं इस स्कूल से विदा होकर आगामी उच्च प्रशिक्षण के लिए अन्य विद्यालयों में जाएंगी तब बाल सदन शिक्षण संस्थान की गुणवत्ता युक्त शिक्षा की छाप इन सभी बच्चों पर दिखाई देगी l
प्रबंधक डॉ एस के जोहर ने कहा कि हमारे संस्थान का एकमात्र सूत्र यह है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आदर्श नागरिक बनाना है l
बच्चों ने अपनी ओर से अपनी कक्षा अध्यापिका ओं को उपहार भेंट किए और बाल सदन परिवार की ओर से कक्षा आठ के सभी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
समस्त कार्यक्रम के संयोजन में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं के साथ-साथ शोभा शर्मा और सुनीता पारस का सहयोग रहा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें